भिलाई/बस्तर न्यूज
11 जून से 23 जून 2024 तक रसिया की खेल राजधानी कज़ान में ब्रिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे 5 ब्रिक देशों सहित लगभग 60 आमंत्रित देशों के बीच यह प्रतियोगिता होगी । जिसमे 27 खेलों के लगभग 3000 खिलाडी व 2000 ऑफिसियल भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में भारत की विभिन्न खेलों की टीमें भाग ले रही है, जिसमे फेंसिंग (तलवारबाजी) खेल में भारत के खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं।
उक्त टीम में तलवारबाजी खेल में छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई की उभरती हुई फेसिंग खिलाडी दीपांशी नेताम का चयन हुआ है । इस प्रतियोगिता हेतु 10 मई को दिल्ली में चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया था। चयन स्पर्धा का आयोजन लीग कम नॉक आउट पद्धति से किया गया था जिसमे दीपांशी ने जोयस से 5-3, कनुप्रिया से 5-4, सयेदा से 1-5, थोबी से 4-5, ख़ुशी से 3-5, अर्चा से 5-2, जस्मिन से 1-5 अंक प्राप्त कर 4 मैच जीता और टेबल 16 में अपनी जगह बनाई । टेबल 16 (नॉक आउट ) में दीपांशी ने चार्वी को 15-4 से जीत हासिल की और टेबल 8 में अपनी जगह बनाई टेबल 8 में दीपांशी ने कंगना से 15-11 से जीत हासिल कर भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया । दीपांशी ने इससे पहले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कांस्य पदक, महिला फेंसिंग लीग में रजत पदक, जूनियर नेशनल में कांस्य पदक, सीनियर नेशनल में कांस्य पदक प्राप्त किया है ।दीपांशी की बहन दिव्यांशु और भाई आयुष भी फेंसिंग के नियमित खिलाडी है। दीपंशी के प्रशिक्षक व्ही. जॉनसन सोलोमन व प्रवीन कुमार गंवारे है ।
दीपांशी की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसिएशन के महासचिव बशीर अहमद खान, संयुक्त सचिव निखिल कुमार जांभुलकर, अखिलेश दुबे, देब्तोश कर, कोषाध्यक्ष रामप्रताप गुप्ता, जिला फेंसिंग संघ दंतेवाड़ा के सचिव सरजीत सिंह बख्शी सहित सभी सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।