जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ शोतोकान कराटे-डू एसोसिएशन द्वारा बस्तर जिला पत्रकार संघ के सौजन्य से बच्चों के गर्मी छुट्टियो का सदुपयोग करने के उद्देश्य से स्थानीय नयापारा स्थित बस्तर जिला पत्रकार संघ परिसर में 6 मई से सुबह 6:00 बजे से 7:30 बजे तक नि:शुल्क समर कैंप (आत्मरक्षा प्रशिक्षण) का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें सभी उम्र वर्ग के स्कूली बच्चे जूडो कराटे के टेक्निक सीख रहे है । संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी द्वारा बच्चों को जूडो, कराटे एवं किक बॉक्सिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
संस्था के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य छात्र छात्रों को आत्म निर्भर बनाना है, ताकि मार्शल आर्ट का अभ्यास कर अपनी व आने वाली विपत्तियों का सामना कर सके। साथ ही बच्चे इसे खेल के रूप में भी अपनाकर भविष्य बना सकते हैं । यहां स्कूल, कालेज व ओपन खेलो में सम्मिलित हैं। उन्होंने आगे बताया कि विगत 30 वर्षों से हमारी संस्था बस्तर संभाग में संचालित विभिन्न प्रशिक्षण केंद्रों में बच्चों को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दे रही है। हमारे कई प्रशिक्षक आज अपनी सेवाए विभिन्न जगहों पर दे रहे है । प्रशिक्षण के दौरान जापानी मार्शल आर्ट्स जूडो कराटे के विभिन्न तरह के प्रहार करने का तरीका व रोकने की विधि छात्र-छात्राओं सिखाया जायेगा।