जगदलपुर/बस्तर न्यूज
उड़ीसा प्रचार के दौरान बस्तर के नेताओं द्वारा मतदाता सूची की तैयारी और संशोधन के दौरान जमीनी स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों द्वारा भागीदारी बढ़ाने के लिए मतदान के दौरान मतदान एजेंट बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की गई है। बूथ स्तर के एजेंटो को संबंधित मतदान केन्द्रो के बूथ स्तर के अधिकारियों के पूरक के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलो विशिष्ट मतदान केंद्र क्षेत्रो के लिए नियुक्त किया जाता है।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा इस कार्यशाला में पोलिंग एजेंट अपना अधिकार जानने के लिए कार्यशाला आयोजित की गई है। मतदान के वक्त पोलिंग एजेंट द्वारा प्रत्याशी के प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहना पुरानी पारंपरिक व वैधानिक व्यवस्था है। लेकिन इस भूमिका को निभाने वाले एजेंट अक्सर अपनी भूमिका व अधिकार से अपरिचित नजर आते हैं। एजेंट की भूमिका, दायित्व व अधिकारों का वर्णन होगा। एजेंट संबंधित बूथ का रहने वाला हो।वह मतदाता हो और उसके पास परिचय पत्र हो। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री वेद प्रकाश पांडे ने किया।
इस अवसर पर रोहित त्रिवेदी, पुरुषोत्तम जोशी, कमलू माझी, बसंती माझी सहित समस्त बूथ के एजेंट उपस्थित थे।