जगदलपुर/बस्तर न्यूज
छत्तीसगढ़ प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अमीन मेमन के आतिथ्य में शहर जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, निगम सभापति कविता साहू, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल की उपस्थिति व बस्तर जिला अल्पसंख्यक के अध्यक्ष रोजविन दास के नेतृत्व में आयोजित लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक संपन्न हुई ।
प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक अमीन मेमन ने लोकसभा चुनाव के संबंध में अपने उद्बोधन में कहा, चुनाव को लेकर बस कुछ ही दिन बचे हुए हैं और हम सभी ने पूरी लगनता व निष्ठा के साथ इस चुनाव में कॉंग्रेस पार्टी के लिए काम किया है। इस चुनाव में हमारे देश के नेता राहुल गांधी बस्तर आए और उन्होंने पूर्ण विश्वास दिलाते हुए कहा है कि हमारी सरकार बनते ही हम गरीबी खत्म करने के साथ साथ किसानों की आय दुगुनी करेंगे । महिलाओं को एक लाख रुपये सालाना देंगे साथ ही अन्य योजनाओं की बात उन्होंने बताई जिसे कॉंग्रेस सरकार चुनाव जीतने पश्चात तत्काल लागू करेगी। पूरे बस्तर में इस बार कॉंग्रेस के प्रति लोगों का उत्साह व राहुल गांधी की सभा में उमड़ी भारी भीड़ इस बात का परिचायक है कि बस्तर लोकसभा में कॉंग्रेस का परचम लहराएगा ।
इस दौरान पूर्व कॉंग्रेस के महामंत्री अनवर खान, महामंत्री सेमियल नाथ, तौसीफ जहा, राम शंकर राव,शं कर ठाकुर, साईमा अशरफ, जितेंद्र अहलुवालिया, मोइन कुरैशी, मोइन अख्तर, सीमाब खान, सोमारू नाग, बाबा जमील, धीरज जॉनी, अभिषेक जॉन, मन्नू नाग, साहिल हियाल, उस्मान रजा, कोमल सेना, अफरोज बेगम ,सहनाज बेगम आदि मौजूद रहे।