जगदलपुर/बस्तर न्यूज
पतंजलि योग समिति नगर इकाई, मां शारदा परिवार व सर्व हिंदू समाज के नेतृत्व में चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में नवरात्र के पूरे 9 दिनों तक श्री हनुमान चालीसा महापाठ, हनुमान जी और मां दुर्गेमैया की आरती का आयोजन किया जा रहा हैं । इस आयोजन में प्रतिदिन संध्या 7 बजे सैकड़ों श्रद्धालुजन आरती की थाल लेकर पहुंचते है, जहां पर भारतीय संस्कृति अनुसार श्रद्धालु भाई बहनों का जन्मदिवस और वैवाहिक वर्षगांठ मंत्रोच्चार अक्षत फूल और आरती और लड्डू खिला कर आनंद पूर्वक मनाया जाता है।
ज्ञात हो की पतंजलि योग परिवार द्वारा नगर के 11 मंदिरों में प्रति शनिवार इस तर्ज पर श्री हनुमान चालीसा पाठ संध्या 7 बजे एक साथ किया जाता है। नवरात्रि के पंचमी में मां दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण में श्री हनुमान चालीसा पाठ और मां दुर्गा जी की आरती में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ ने भाग लिया। वहीं पूर्व बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, शिवम् योग समिति के सयोजक किशोर पारख का जन्म दिवस वैदिक रीति से मंत्रोच्चार के साथ मनाया गया, साथ ही द्वारा बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुती हुईं।
श्री हनुमान चालीसा महापाठ के संयोजक डा मनोज पानीग्राही ने हमारे संवाददाता को बताया कि आगामी 23 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा और साथ इस बात की घोषणा की नवरात्र पर्व पर नगर के चौक चौराहों को सजा कर रामनवमी के अवसर पर भगवान जी की प्रतिमा स्थापित करते हैं । और भक्तिमय कार्यक्रम भी करवाते हैं। उन सभी सनातनी युवाओं का सम्मान समिति द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव पर किया जावेगा।