दंतेवाड़ा । जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान में शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा रहे है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी के निर्देषानुसार तथा स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन के मार्गदर्शन पर स्वीप कार्यक्रम के तहत 13 अप्रैल को कार्निवल का आयोजन माँ दंतेश्वरी कारिडोर में किया जायेगा।
जिसमें स्वीप के अतंर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे मार्ग में नारो एवं स्लोगन का लेखन कार्य, कलाजत्था के कलाकारों के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता सांस्कृतिक कार्यक्रम, व्यायाम प्रदर्षन, छत्तीसगढ़िया खेलकुद की तर्ज पर विभिन्न विधाओं (फुगड़ी, चम्मच, बाटी, दौड़, बोरा,दौड़, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि) की प्रतियोगिता, मितानिनों के द्वारा रस्सा खींच एवं कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, मोखपाल एवं जोड़ातरई के लोक नृत्य दल की सांस्कृतिक प्रस्तुति, मेंहदी एवं रंगोली सजाओ प्रतियोगिता, फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मैजिक शो का आयोजन किया जायेगा।