जगदलपुर

शांति नगर शक्ति केंद्र में चाय पर चर्चा एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ 

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी ने नगर मतदाताओं को जोड़ने अभियान चला रखा है । इसी परिपेक्ष्य में नगर के शांति नगर शक्ति केंद्र में आयोजित चाय पर चर्चा एवं लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में भाजपा के संभागीय सह संगठन प्रभारी निरंजन सिंन्हा ने सभी संबोधित करते हुए कहा कि, हर बूथ जीतने के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ता करें, उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में मजबूती के साथ घर-घर प्रचार करने का आव्हान किया।
लोकसभा प्रभारी महेश जैन ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप को विजय बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता करें कार्य तथा भाजपा को भारी मतों से विजय दिलाने के लिए टीम भावना से कार्य करें।

बुथ संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता एवं लोकसभा के सहसंयोजक संजय पांडे ने कार्यकर्ताओं को विजय का संकल्प दिलाया और कहा कि भाजपा कार्यकर्ता प्रत्येक बूथों पर बीजेपी को विजय श्री हासिल हो इस मंत्र के साथ कार्य करें। केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की भाजपा सरकार में सभी वर्ग के लिए योजनाएं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का प्रयास किया है, देश आज उच्च शिखर पर है। पिछले 5 साल में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड बनाई थी ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर मंडल के अध्यक्ष ने उपस्थित लाभार्थियों से संवाद किया एवं राज्य एवं केंद्र सरकार की योजना का प्रचार प्रसार कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

कार्यक्रम पर संचालन शक्तिकरण प्रभारी योगेश शुक्ला ने किया एवं आभार प्रदर्शन संयोजक योगेश मिश्रा ने किया ।

कार्यक्रम में पार्षद मोतीराम बघेल, बूथों के अध्यक्ष क्रमशः रवि शर्मा, सोनू शुक्ला, सत्यवती महापात्र, नम्रता नाग, प्रभात चौहान, सुधा रानी, शंकर यादव, मीना विश्वकर्मा, राधा बघेल, सुखविंदर कौर, शशि नाग, गुरमीत कौर, गीता प्रियतमा, राजकुमार सिंह, चंद्रभान सिंह, अभिषेक जेना, नितेश्वर बघेल, पवन नाग, मधु बघेल, पायल शर्मा, रोहित तिलक, अरुण शर्मा, सतीश बोहरा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व सैकड़ो लाभार्थी जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *