दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
असामाजिक तत्वों एवं अवैध गतिविधियों के विरू़द्व नियमित चेंकिग एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत आचार संहिता लागू होने के बाद से कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मयंक चतुर्वेदी एवं पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के बर्मन पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बारसूर श्रीमती उन्नति ठाकुर के निर्देशन में जिले के सरहदी क्षेत्रों में SST टीम का गठन कर अन्य जिले व राज्यो से आने जाने वाले वाहनो की जाॅंच की जा रही है।
कल दोपहर स्कार्पियो वाहन क्र. CG.04. ME 8358 को रोककर जाॅच करने पर सहयात्री श्रीमती प्रेमबती ध्रुव पति हीराराम निवासी रायपुर (छ.ग.) द्वारा नगद राशि एक लाख पचास हजार रूपये अपने साथ परिवहन करते पाये जाने एवं चेक पोस्ट फाॅरेस्ट नाका गीदम में बीजापुर की ओर से आ रहे वाहन स्कार्पियो क्र. CG.04. ED 4772 को रोककर जाॅच किया गया, तो कार के अंदर से नगदी दो लाख पचास हजार रूपये मिला । जिसके संबंध में चालक महेश वट्टी पिता महादेव वट्टी निवासी भैरमगढ़ जिला बीजापुर को उक्त रकम के संबंध में वैध दस्तावेंज पेश करने हेतु नोटिस दिया गया । जो जवाब में दोनों रकम धारको के द्वारा कोई दस्तावेंज नहीं होना बताया।
जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर विधिवत् कार्यवाही कर उक्त नगदी रकम कुल चार लाख रूपये को जप्त किया गया।
आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दंतेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में SST टीम द्वारा वाहनो की सघन जाॅच की जाकर अवैध शराब, गांजा और नगदी के परिवहन पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।