जगदलपुर । जिला प्रशासन द्वारा अतिवृष्टि के कारण बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक सुरक्षा व्यस्वथा किया गया है। कलेक्टर चंदन कुमार के निर्देश पर इंद्रावती नदी पर बने पुराने पुल और गोरिया बहार नाला के ऊपर से पानी का बहाव होने के कारण आवश्यक सुरक्षा के तहत आवागमन को प्रतिबन्धित किया गया। साथ ही मौके पर होमगार्ड के जवानों को तैनात भी किया गया है।
एसडीएम जगदलपुर ओमप्रकाश वर्मा ने बताता कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सतत निगरानी रखे हुए है और आवश्यक सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था बनाए की तैयारियां किया गया है।
एसडीएम ओमप्रकाश वर्मा, सेनानी होमगार्ड एसके मार्बल, तहसीलदार पुष्पराज पत्र, सिरमोर सहित अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा मौका निरीक्षण किया गया ।