दंतेवाड़ा। दंतेवाडा धाम प्रबंधन सोसायटी के सौजन्य एवं बचपन बनाओ स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से नवीन ग्रंथालय परिसर में 18 मार्च को अनुभव की पाठशाला नामक कार्यक्रम का आयोजन किया जावेगा। इस संबंध में आयोजकों ने बताया कि अनुभव की पाठशाला कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु मार्गदर्शन, आत्मविश्वास एवं परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारियों के के संबंध में जानकारी देना है ताकि उनकी तैयारियां बेहतर हो सके। और वे मानसिक रूप से इसके लिए सक्षम बन सके।
इस कड़ी में आयोजन के तहत 18 मार्च को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी युवाओं से रूबरू होंगे और उनके द्वारा युवाओं को प्रशासनिक परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में जानकारी दी जायेगी। उल्लेखनीय है कि उचित समय अंतराल पर इस कार्यक्रम की अनेक कड़ियां आयोजित की जायेगी। जिसमें भारतीय प्रशासनिक सेवा एवं राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारीगण अपने अनुभव युवाओं के साथ साझा करते हुए। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों से अवगत करायेगे। इस संबंध में उपरोक्त संस्था द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में शामिल होने अपील की गयी है।