जगदलपुर/बस्तर न्यूज
जैन सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में धीरज बाफना को अध्यक्ष और दिनेश कागोत को सचिव पद पर संस्था की नई जवाबदारी दी गई है वही उपाध्यक्ष पद पर मनोज दुग्गड एवं संदीप पारख सहसचिव पद पर कमलेश गोलछा कोषाअध्यक्ष पद पर विकास बरडिया एवं जिनेन्द्र टाटिया को चुना गया।
संस्था अध्यक्ष धीरज बाफना ने समाज हित मे समाजिक कार्यों को करने की बात कही । सचिव दिनेश कागोत ने संस्था द्वारा शहर 8 वर्ष से चल रहे गो एवं स्वान सेवा रथ के बारे में बताया और आगे निरंतर चलाने की बात कही।
संस्था के पदाधिकारियों ने आगामी दिनों महावीर जयंती के अवसर पर होने वाले प्रीमियर क्रिकेट लीग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी जानकारी दी।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी एवं महिला मंडल, यूवा शाखा के अभी सदस्यों ने नईं टीम को बधाई दी।
उपरोक्त जानकारी संस्था के पीआरओ राजकुमार बोथरा ने दी।