दंतेवाड़ा

जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं का हुआ शुभारंभ

दंतेवाड़ा । अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन दंतेवाड़ा एवं खेल व युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिताएं का  आज भव्य रूप से शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक चैतराम अटामी ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के माध्यम से विकसित छत्तीसगढ़ विकसित भारत के लिए समस्त महिलाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। नारी शक्ति हम सबके जीवन में मां, बहन, बेटी, पत्नी, बहू होती है, जिनके बिना हम अधूरे होते है। स्त्री है, तो संसार है, उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। विशिष्ट अतिथियों जिला पंचायत सदस्य रामूराम नेताम एवं गीदम जनपद पंचायत अध्यक्ष अंति वेक ने कहा कि भारत में कई ऐसी दिग्गज महिलाएं हैं जो वर्तमान में अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही हैं। खेल जगत से लेकर राजनीति और राष्ट्रीय सुरक्षा से लेकर प्रशासनिक सेवा क्षेत्र में समान अधिकारों के साथ कार्यरत हैं।

कार्यक्रम में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, एसडीएम जयंत नाहटा, संयुक्त कलेक्टर हिमांचल साहू सहित ने महिलाओं को सम्मान देते हुए जिला का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने में प्रेरणा दी। जिला स्तरीय महिला खेल कूद प्रतियोगिताएं में बैडमिंटन, कब्बाड़ी, खो-खो, वॉलीबॉल आयोजित किया गया, जिसमें महिलाएं जोश और उत्साह से हिस्सा लिया।

इस अवसर पर एबीईओ भवानी पूनेम, एकलव्य खेल परिसर अधीक्षक रजनीश ओसवाल, वरिष्ठ पीटीआई राजकुमार लोनिया, सर्व संकुल समन्वयक, समस्त व्यायाम शिक्षक शिक्षिका एवं महिलाएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *