रायपुर/बस्तर न्यूज
आर्डेंसी जूडो अकादमी भिलाई की जूडोका तनु रानी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स गुवाहाटी (असम) में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा, जो हेमचंद यादव यूनिवर्सिटी और छत्तीसगढ़ के लिए खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में जूडो में पहला पदक है।
ज्ञात हो पिछले साल भी तनु रानी ने कैडेट नेशनल चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था । और स्कूल नेशनल में वह पहले ही पदक जीत चुकी है । आर्डेंसी जूडो अकादमी सचिव श्रीमती श्वेता विजय नाग ने कहा कि तनु बहुत मेहनती खिलाड़ी है और वह आर्डेंसी जूडो अकादमी के एनआईएस कोच विजय नाग और राहुल कुमार से प्रशिक्षण ले रही हैं।
जूडो खिलाड़ी तनु रानी के इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ राज्य जूडो संघ के अध्यक्ष अरुण द्रिवेदी, सचिव एस.आर. सोनी, जिला जूडो संघ रायपुर के अध्यक्ष अनीस मेमन, जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा के सचिव सरजीत सिंह बख्शी, जिला जूडो संघ बस्तर के सचिव अब्दुल मोईम एवं अन्य जिला जूडो संघ के पदाधिकारीगण, वरिष्ठ खिलाड़ियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।