जगदलपुर

मोदी की हर गारंटी फेल, डबल इंजन की सरकार छत्तीसगढ़ में मचा रही हाहाकार : दीपक बैज

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

आज प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष व सांसद बस्तर दीपक बैज ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित में पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी व छत्तीसगढ़ की साय सरकार पर निशाना साधते हुए कहा आज मोदी सरकार देश में बढ़ रही मंहगाई को नियंत्रण करने में पूरी तरह फैल हो चुकी है। 100 दिन में महगाई कम करने के झांसा देकर जनता के प्रति जवाबदेही से मुंह मोड़ ली है। भुखमरी के इंडेक्स पर भारत लगातार नीचे आ गया है ।

 

प्रदेश कॉंग्रेस अध्यक्ष ने कहा केंद्र की मोदी सरकार किसानों को एमएससी नही दे रही है बल्कि अपने हक के लिए आंदोलनरत किसानों को कील दीवार उन पर आंसू गैस जैसे अनेको दुर्व्यवहार कर कुत्सित कार्य कर रही हैं। देश की मोदी सरकार आज कॉंग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर लोकतंत्र की हत्या कर रही जिसका कॉंग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है । प्रदेश की साय सरकार ने महतारी वंदन योजना में सबको बराबर लाभ देने की बात कही थी, वो भी सिर्फ चुनावी जुमला निकला साथ ही प्रदेश की महिलाओं से साय सरकार ने धोखा किया है। जब योजना का लाभ सभी को मिलना था तो चुनाव पश्चात इस योजना विभिन्न नियम व शर्ते क्यों लागू किया गया।नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण न होना सिर्फ चुनावी जुमला था । केंद्र की सरकार जल्द ही इसका निजीकरण करने वाली है यदि नही तो अपना स्पष्ट जवाब दे। आज बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही शांति का माहौल भंग हो चुका है। महिलाओं पर अत्याचार की घटना बढ़ रही है।

प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने आगे कहा बिरनपुर मामले पर साय सरकार जब सीबीआई जांच करवा रही है, तो साधराम यादव की हत्या पर क्यों नहीं ? सिर्फ राजनीतिक फायदे देखने की यह सरकार को साधराम यादव की हत्या पर भी सीबीआई जाँच अवश्य करवानी चाहिए।

प्रेसवार्ता के दौरान शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बलराम मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, महापौर सफिरा साहू, सभापति कविता साहू, हनुमान द्विवेदी, अंगद प्रसाद त्रिपाठी, भुवन झा सहित कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *