जगदलपुर

बस्तर पुलिस ने शुरू की एक युद्ध नशे के विरूद्ध अभियान

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस अक्षीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग के नेतृत्व में शासन द्वारा मादक द्रव्य एवं मनः प्रभावी पदार्थो के अनाधिकृत व्यवसायियों पर व्यापक एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु दिये निर्देश पर नशामुक्ति अभियान ‘‘एक युद्ध नशे के विरूद्ध’’ प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नशे के दुष्प्रभावों से जनता को जागरूक करना है।भविष्य में किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थान पर नशे करते हुए पाये जाने पर कोटपा अधिनियम के तहत् चालानी कार्यवाही की जावेगी।

अभियान की सफल कार्यवाही हेतु समाज कल्याण विभाग, फूड एण्ड ड्रग विभाग, नगर निगम, शिक्षा विभाग, बाल संरक्षण समिति एवं पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किया जा रहा है। आज सभी विभाग मिलकर सार्वजनिक स्थलों मे धूम्रपान करने वाले 38 व्यक्तियों पर चालानी कार्यवाही की गई । ज्ञात हो की विगत दिनों पुलिस विभाग ने 2 दिन मुहीम चलाकर 100 से अधिक व्यक्तियों पर सार्वजानिक स्थलों मे धूम्रपान करने वालों पर चालानी कार्यवाही की थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *