जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगर के संतोषी वार्ड स्थित श्री श्री बाबा रामदेव मंदिर में 9 दिवसीय माघ मेला में आज पूजा-अर्चना के बाद ध्वजापरिवर्तन किया गया। मंदिर परिसर में रात को बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण (भजन संध्या) आयोजित किया गया। कल मंदिर परिसर से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा मंदिर पहुंचने के बाद महाआरती कर बाबा को भोग प्रसाद अर्पित किया जाएगा।
श्री श्री बाबा रामदेव मंदिर समिति के द्वारा 11 फरवरी से शुरु माघ मेला कार्यक्रम में 19 फरवरी की सुबह 9.30 बजे ध्वजा परिवर्तन किया गया। यह विधान दीपक कुमार खत्री के द्वारा किया गया। सदस्यों ने बताया कि माघ मेले की शुरुआत 11 फरवरी से हुई, जिसमें बाबा रामदेव का अभिषेक किया गया। इसके बाद 17 फरवरी को अखंड परिक्रमा शुरु हुई जो पूरे विधि विधान के साथ पूरा किया गया। इसके साथ ही सोमवार की रात को बाबा रामदेव का भव्य जम्मा जागरण (भजन संध्या) का आयोजन किया गया। रात्रि 9 बजे से मंदिर प्रागण में आयोजित इस कार्यक्रम महाराष्ट्र आरवी के सुप्रसिद्ध जम्मा जागरण देवेन्द्र राठी ने श्रद्धालुओं को रात भर बांधे रखा। बाबा रामदेव मंदिर में 9 दिवसीय माघ मेले का समापन कल शोभा यात्रा के साथ होगा।