जगदलपुर/बस्तर न्यूज
बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नया बस स्टैण्ड में 14 फरवरी की रात में एक शहर के एक गैंग गुर्गों द्वारा दूसरे गैंग के सरगना को पिस्टल से जान से मारने की धमकी देते हुए फायर कर जान से मारने का असफल प्रयास करने वाले छः युवकों पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि 14-15 फरवरी को नया बस स्टैण्ड सुलभ शौचालय के पास में प्रार्थी अमित शर्मा को नाथू व टाकलू भैय्या का केश वापस नहीं लेगा ना कहते हुए राज दुग्गा अपने पीछे कमर के पास से एक पिस्टल जैसे दिखने वाले हथियार निकालकर लहराते हुए मेरे सामने चलाये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना बोधघाट में अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही शुरू किया गया ।
उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट-कोतवाली कविता धुर्वे, लीलाधर राठौर, सुरेश जांगड़े के नेतृत्व उपनिरीक्षक अरुण मरकाम, प्रमोद ठाकुर, अमित सिदार, लोकेश्वर नाग, प्रआर.पवन श्रीवास्तव, उमेश चंदेल, नितेश मेश्राम, आर.युवराज ठाकुर, भूपेंद्र नेताम, प्रकाश नायक, भैरव सिन्हा तथा डीआरजी जवानों की अलग-अलग टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी हेतु सभी टीम को तुरंत विभिन्न दिशाओं पर रवाना किया गया । विभिन्न टीम के लगातार अथक प्रयास से चार आरोपी राज दुग्गा, चिराग साहू, किशोर चालान तथा मोहम्मद अल्ताफ जो घटना को अंजाम देकर तत्काल ओडिसा फरार हो गए थे, को पकड़ने में सफलता मिली । तत्पश्चात उक्त आरोपियों के कथनानुसार अन्य दो आरोपी त्रिनाथ दुर्गा एवम हेमंत ध्रुव को जगदलपुर से पकड़ने में सफलता मिली। जिनसे पुछताछ करने पर प्रार्थी को पिस्टल से जान से मारने की नियत से मारने का असफल प्रयास कर अपराध कारित करना स्वीकार किए । आरोपियो से पिस्टल जप्त कर गिरफ्तार किया गया। आरोपियो को न्यायालय न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।