दंतेवाड़ा

पुलिस नक्सली मुठभेड़ में आठ लाख का इनामी नक्सली हुआ ढेर

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज, कमलोचन कश्यप एवं उप महानिरीक्षक परिचालन सीआरपीएफ दंतेवाड़ा रेंज विकास कठेरिया के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक गौरव राय, कमांडिंग ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार वर्मन के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् जिला दंतेवाड़ा एवं सुकमा के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थित की आम सूचना प्राप्त होने पर उप पुलिस अधीक्षक गोविन्द सिंह दीवान के नेतृत्व में डीआरजी, बस्तर फाइटर एवं सीआरपीएफ का यंग प्लाटून का संयुक्त बल नक्सल गस्त सर्च अभियान पर रवाना हुए थे । कल 7 फरवरी शाम को गोंदपल्ली,परलागट्टा एवं बड़ेपल्ली के बीच जंगल/पहाड़ी में पूर्व से घात लगाये माओवादियों के द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने एवं हथियार लूटने की नियत से अंधाधुंध फायरिंग किया गया। पुलिस बल द्वारा भी आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई।

आठ लाख का ईनामी हार्डकोर नक्सली

पुलिस की जबावी कार्यवाही से नक्सली जंगल/पहाड़ियों का आड़ लेकर भाग गये। मुठभेड़ पष्चात घटनास्थल का सर्च करने पर घटना स्थल से एक पुरुष नक्सली का शव, 01 नग देशी कट्टा, 04 नग राउण्ड, नक्सल साहित्य एवं अन्य दैनिक उपयोगी सामाग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गये माओवादी की पहचान चन्द्रन्ना उर्फ सत्यम उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी सिंगाराम, थाना गोलापल्ली जिला सुकमा के तौर पर हुई है , जो वर्ष 2013 के पूर्व माड़ डिविजन का डीवीसी मेम्बर था एवं विगत वर्षों से दक्षिण बस्तर डिविजन के जगरगुंडा एरिया कमेटी में सक्रिय था। उक्त माओवादी पर छ.ग. शासन द्वारा 8 लाख ईनाम घोषित है।

मारे गए माओवादी के खिलाफ जिला नारायणपुर में निम्न अपराध दर्ज हैं

1 . थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 01/2024 धारा- 147,148,149,307 ताहि0 25, 27 आर्म्स एक्ट 10, 13(1), 20, 23, 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि.क.नि.अधि. ।
2. थाना सोनपुर, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 02/2021 धारा- 147,148,149, 307, IPC 25, 27 आर्म्स एक्ट, 4,5 विस्फोटक पदार्थ अधि.13(1), 20, 38(1)(2) 39(1) विधि विरूद्व क्रिया कलाप निवारवा अधिनियम जोड़ना धारा 302 भादवि ।
3 . थाना नारायणपुर जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक नारायवापुर 69/11 धारा 307 147 148 149 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट
4. थाना धौड़ाई, जिला नारायणपुर अपराध क्रमांक 05/10 धारा 307 147 148 149 121क 122 302 397IPC 25,27 आर्म्स एक्ट 13,38(2) विविक्रिकअ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *