जगदलपुर/बस्तर न्यूज
241 बस्तरिया बटालियन सीआरपीएफ द्वारा 7 फरवरी को ग्राम राजूर, थाना दरभा में सिविक एक्शन प्रोग्राम के अन्तर्गत बटालियन के उत्ताधिकार क्षेत्रों के युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 फरवरी तक किया गया था । इस प्रतियोगिता में आसपास के गांव छिंदबहार, कोयनार सेड़वा, ककनार लेण्ड्रा, केशापुर, कन्दीगुड़ा, कोयापाल, से आयी कुल आठ टीमों ने भाग लिया था। इन आठ टीमों में से दो टीमें ग्राम केशापुर और छिंदभाहार फाइनल में पहुँची।
उक्त प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि हरजिंदर सिंह पुलिस उपमहानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर थे। 241 बस्तरिया बटालियन द्वारा सिविक एक्सन प्रोग्राम के अन्तर्गत राजूर स्टेडियम में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम ग्राम केशापुर को 14,000/- रूपये और उपविजेता टीम ग्राम छिदंबहार को 7,000/- रूपये का नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया। साथ ही इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी टीमों को टी-शर्ट एवं स्पोर्ट्स किट दिया गया। सभी टीमों ने इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़ कर भाग लिया और खेल के प्रति रूचि दिखाया।
इस दौरान मुख्य अतिथि हरजिंदर सिंह पुलिस उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ रेंज जगदलपुर ने प्रतिभागी टीमों के खिलाडियों को संबोधित करते हुए बताया कि यह बटालियन स्थानीय लोगों की सहायता के लिए हमेशा प्रतिबद्ध है तथा यह बटालियन अपने तैनाती स्थलों में स्थानीय लोगों के साथ समन्वय एवं सौहार्दपूर्ण भाव से कार्य कर रही है। पिछले काफी लम्बे समय से नक्सलवाद से जूझ रहें क्षेत्र के युवाओं के लिए भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहें विभिन्न कार्यक्रम युवा पीढ़ी के लिए एक वरदान साबित होंगें। खेलकूद से युवाओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है। और उनका मानसिक व शारारिक विकास भी होता है। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की बटालियन द्वारा अपने उत्ताधिकार क्षेत्रों में चालये जा रहें विभिन्न सिविक एक्शन कार्यक्रम एक सामाजिक सौहार्द का वातावरण बनाने में एक सार्थक कदम सिद्ध होगें। इन्ही शुभकामनाओं के साथ आप सभी खेल को हमेशा खेल भावना से खेलें ।
उक्त प्रतियोगिता में सुब्रत प्रधान (एसडीएम तोकापाल), पद्माकुमार ए. कमाण्डेंट 241 बटालियन, विशाल वैभव कमाण्डेट, पनवार सहायक कमाण्डेंट, डा. वर्षा रोज ओ जोन, डा. ब्रिजेश कुमार चिकित्सा अधिकारी 241 बटालियन के अतिरिक्त एशवर्या चन्द्राकर (एसडीओपी परपा), मोहमद आदिल सेख (एसबीआई ब्रॉच मैनेजर तोकापाल), हरचन्द कश्यप, सरपंच ग्राम पंचायत सेडवा, घिरनाथ कश्यप सरपंच ग्राम लेण्ड्रा, राम कश्यप सरपंच कोयापाल, निलू कश्यप, सरपंच केशापुर, शोधंर कश्यप सरपंच छिंदबहार के साथ अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से आये स्थानीय युवा एवं बटालियन के जवान उपस्थित थे।