राजनन्दगाँव

राज्यस्तरीय ओपन कराटे चैंपियनशिप सफलतापूर्वक संपन्न

राजनादगांव/बस्तर न्यूज

20 व 21 जनवरी को राजनांदगांव में आयोजित ओपन स्टेट कराते चैंपियन शिप में छत्तीसगढ़ राज्य के 20 जिलों के करीब 450 खिलाड़ियों ने भाग लेकर अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर टूर्नामेंट को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। उक्त टूर्नामेंट में रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बिलासपुर, कबीरधाम, बलोदाबाजार, बेमेतरा, भाटापारा, जगदलपुर, कांकेर, खैरागढ़, डोंगरगढ़, रायगढ़, कोरबा और राजनांदगांव के खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए पदक जीत कर अपने जिले को गौरवान्वित किया। उक्त टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के सांसद संतोष पांडे उपस्थित थे । तथा समापन समारोह में पूर्व सांसद मधुसदन यादव मुख्य अतिथि एवम सेंसेई अमल तालुकदार महासचिव छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसिएशन विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर विजयी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर सम्मानित किया । उक्त टूर्नामेंट में राजनांदगांव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट के 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गो में भाग लेकर 75 से अधिक पदक जीतने में कामयाब हुए।

उक्त स्पर्धा को सफल बनाने में राजनांदगांव जिला कराते संघ के अध्यक्ष नीलू शर्मा, सचिव शिहान मुरली सिंह भारद्वाज, सेंशाई अंबर सिंह भारद्वाज अंतर्राष्ट्रीय कराते खिलाड़ी, दुर्गेश त्रिवेदी कोषाध्यक्ष राजनांदगांव जिला कराते संघ, सदस्य जयप्रकाश साहू, दुर्गेश साहू, ईषभ सिंह राजपूत, करन साहू, टिकेश्वर साहू, तुषार चंदेल, वेगिता अग्रवाल, सुधा साहू, पंकज, मानिक वर्मा, लोचन साहू, तरुण साहू ने अपना अमूल्य सहयोग दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *