जगदलपुर

सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी, लोगो को जागरूक करने 3-ई फॉर्मूला : आईजी

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

34 वॉं राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 का शुभारम्भ आज कोतवाली परिसर में किया गया। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 15 से जनवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को सावधानी के साथ सड़क नियमों का पालन करने के लिए जागृत करना और उनके जीवन को सुरक्षित करना है, जिले की पुलिस पूरे माह सड़क सुरक्षा से संबंधित कई कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को सड़क पर सावधानी पूर्वक बाहन चलाने के लिए प्रोत्साहित करेगी।
आईजी बस्तर रेंज सुन्दरराज पी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के संबंध में लगातार आयोजित की जा रही जागरूकता अभियान के कारण बस्तर संभाग में वर्ष-2019 की तुलना में वर्ष-2023 में सड़क दुर्घटनाओं में 12 प्रतिशत कमी और सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों के आकड़ा में 32 प्रतिशत की कमी आई है। लेकिन दूसरी ओर सड़क दुर्घटनाओं में प्रतिवर्ष वृद्धि होती जा रही है। यह चिंता का विषय है। आईजी बस्तर ने कहा कि सड़क दुर्घनाओं में कमी लाने के लिए आगामी दिनों में 3-ई फॉर्मूला एजुकेशन, इंजीनियरिंग और इनफोर्समेंट पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये यातायात नियमों को पालन किये जाने सबकी संयुक्त जिम्मेदारी तथा प्राथमिकता होना जरूरी बताया।

हमारी सुरक्षा से जुडी है पूरे परिवार की सुरक्षा

पुलिस अधीक्षक बस्तर, शशी मोहन सिंह ने बस्तर जिला अंतर्गत सड़क सुरक्षा के संबंध में पुलिस एवं प्रशासन द्वारा की जा रही प्रयासों के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। ताकि दुर्घटना से बचा जा सके बाईक चलाते समय हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, हेलमेट का उपयोग नहीं करने से दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है इससे बचाव के लिए हेलमेट धारण किया जाना आवश्यक है क्योंकि हमारी सुरक्षा से पूरे परिवार की सुरक्षा भी जुड़ी होती है।

स्कूली छात्रों को जागरूक करना जरूरी

कार्यक्रम में उपस्थित पद्मश्री धर्मपाल सैनी एवं नगर पालिका निगम नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डे ने अपने उद्बोधन में समस्त सड़क उपयोगिताओं को जिम्मेदारी पूर्वक वाहन चलाना तथा यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील की गई। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में छात्रों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में बस्तर चेम्बर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मनीष शर्मा, वरिष्ठ पार्षद योगेन्द पाण्डे, सुरेश गुप्ता, गणमान्य नागरिकगण, प्राचार्यो, पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारिगण और अन्य उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *