जगदलपुर । पूरे देश के खिलाड़ी समृद्ध बस्तर में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा को प्रदर्शित करने आये हैं यह बस्तर के लिए गौरव का क्षण है। हर प्रतियोगिता में जीत-हार अवश्य मिलती है लेकिन खेल भावना के साथ अपनी श्रेष्ठत्तम हुनर को दिखाना एक खिलाड़ी के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप ने क्रीड़ा परिसर धरमपुरा में 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तलवारबाजी स्पर्धा का शुभारंभ अवसर पर खिलाड़ियों को मुख्य आतिथ्य की आसंदी से अपनी शुभकामनाएं देते हुए कही। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष मनीराम कश्यप और नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष संजय पाण्डे ने भी खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं देते हुए लोक संस्कृति के लिए समृद्ध बस्तर की छवि के बारे में पूरे देशवासियों को अवगत कराने कहा।
इस मौके पर स्वागत उदबोधन में सयुंक्त संचालक स्कूल शिक्षा संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस 67 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तलवारबाजी स्पर्धा में देश के 14 राज्यों तथा 04 राष्ट्रीय स्तर के उत्कृष्ट संस्थाओं कुल 18 खेल दलों के 376 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाएं अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करेंगे। इन टीमों का 44 खेल अधिकारी एवं खेल प्रशिक्षक नेतृत्व कर रहे हैं। यह स्पर्धा 14 से 17 जनवरी तक चलेगी।