दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील द्वारा सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सीएसआर के अंतर्गत बाल ज्योति कार्यक्रम (निःशुल्क नेत्र परीक्षण) कार्यक्रम में कंपनी द्वारा दंतेवाड़ा जिले के विभिन्न विकासखंडों के शासकीय स्कूलों में निःशुल्क नेत्र परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। नेत्र परीक्षण के उपरांत आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया लिमिटेड किरंदुल के द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक चश्मा एवं दवाईयाँ निःशुल्क प्रदाय की जाएगी ।
जिले के विकासखण्डों में होने वाले नेत्र परीक्षण शिविर की तिथियाँ निम्नानुसार हैं ।
1. दंतेवाड़ा- पोटाकेबिन मेंडोली- 15-12-2023
2. दंतेवाड़ा- पोटाकेबिन गोडरे- 23-12-2023
3. गीदम- कन्या माध्यमिक शाला गीदम- 19-12-2023
4. गीदम- सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल बड़ेतुमनार- 20-12-2023
5. कुआकोंडा- डी.ए.व्ही. किरंदुल- 21-12-2023
6. कुआकोंडा- सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल पालनार- 22-12-2023
7. कटेकल्याण- सेजेस हिंदी माध्यम स्कूल कटेकल्याण- 14-12-2023
8. कटेकल्याण- पोटाकेबिन धनिकरका- 16-12-2023
आर्सेलरमित्तल निप्पॉन स्टील कंपनी के जनसंपर्क विभाग ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि इस तरह के प्रयास कंपनी द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। हेल्थ, शिक्षा, जागरुकता के साथ ही स्पोर्ट्स इत्यादि क्षेत्रों में कंपनी के द्वारा सीएसआर के तहत अनेक पहल किए जा रहे हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम भी दिखाई दे रहा है।