दंतेवाड़ा नक्सली

नक्सलियों के मंसूबों पर सुरक्षा बलों ने फेरा पानी, आईईडी को किया निष्क्रिय

दन्तेवाड़ा/बस्तर न्यूज

लोहा गांव पहाडी धोबी घाट और 11c माइनिंग के पास IED की सूचना मिलते ही दन्तेवाड़ा BDS और सीआईएसएफ किरंदुल की टीम ने मौके पर पहुंचकर नक्सलियों के द्वारा प्लांट किये गये सिरियल बम को मौके पर ही निष्क्रिय करते हुए सुरक्षा बलों ने एक बार फिर से नक्सलियों के मनसूबों पर पानी फेर दिया है।
उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर.के. बर्मन के नेतृत्व में चलाये जा रहे नक्सली उन्मूलन अभियान के तहत कल सीआईएसएफ की एक पार्टी इलाके में गश्त के लिए निकली थी, कि धोबी घाट और 11c माइनिंग जाने वाले तिराहा के आगे लोहा गांव जाने वाले रास्ते में पहाडी पर नक्सलियेां के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहूंचाने के ईरादे से आईईडी लगा रखा था। जिस पर सीआईएसएफ की पार्टी को वायर जमीन से उपर निकला दिखाई दिया, जिससे तत्काल सूचना पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा को दिया गया।

इस पर सीआईएसएफ पार्टी एवं बीडीएस दन्तेवाड़ा की टीम के द्वारा मौके पर पहूंच कर निरीक्षण करते हुए घटना स्थल से 05 किलो का 01नग, 02 किलो के 02 नग और 01 किलो का 01 नग कुल 10 किलो का कमांड आईईडी लगा रखा था, जिसे बरामद कर मौके पर ही दन्तेवाड़ा बीडीएस के द्वारा सुरक्षित तरीके से डिस्पोज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *