Haydrabad

एनएमडीसी ने रन फॉर यूनिटी का किया आयोजन

हैदराबाद । (बस्तर न्यूज)

भारत की खनन प्रमुख कंपनी एनएमडीसी ने आज हैदराबाद में सतर्कता जागरूकता मैराथन और रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया। वीएडब्ल्यू 2023 के तत्वावधान में, एनएमडीसी के कर्मचारियों और शहर के स्कूली बच्चों ने भ्रष्टाचार का विरोध करें और राष्ट्र के प्रति समर्पित रहें विषय पर जागरूकता का प्रसार किया ।
विनय कुमार , निदेशक (तकनीकी) ने सार्वजनिक क्षेत्र के कर्मचारियों को उच्चतम स्तर की अखंडता बनाए रखने और देश के लोगों को भ्रष्टाचार से मुक्त रखने के लिए प्रोत्साहित करते हुए इस दौड़ का नेतृत्व किया। विनय कुमार और बी विश्वनाथ मुख्य सतर्कता अधिकारी ने सोमवार को एनएमडीसी के कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ भी दिलाई । इसके पश्चात भारत के राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री तथा केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेशों को सभा में पढ़ा गया ।
निदेशक (तकनीकी) ने इस अवसर पर कहा कि हमारा देश बिस्मार्क ऑफ इंडिया – सरदार वल्लभभाई पटेल के सम्मान में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन करता है। सार्वजनिक पद पर उनकी सत्यनिष्ठा और ईमानदारी देश के प्रत्येक लोक सेवक द्वारा अनुकरणीय है । मैं अपने हितधारकों को अनैतिक प्रथाओं के प्रति शून्य-सहिष्णुता अपनाने और सतर्क भारत, समृद्ध भारत के निर्माण की दिशा में एनएमडीसी की प्रतिबद्धता में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।
सत्यनिष्ठता से अपने कर्तव्यों का निर्वाह करने वाले कर्मचारियों का सम्मान करने और सतर्कता उपायों पर जागरुकता के लिए एनएमडीसी पूरे भारत में अपने कर्मचारियों के लिए नारा लेखन, निबंध लेखन और भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन कर रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *