जगदलपुर

वन अपराध नियंत्रण संबंधी दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न

जगदलपुर । वन विद्यालय जगदलपुर में 11 एवं 12 सितम्बर को वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर के माध्यम से दो दिवसीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण संबंधी प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न हुई। उक्त प्रशिक्षण सह कार्यशाला में वन वृत्त जगदलपुर के विभिन्न वनमण्डलों से सहायक वनसंरक्षक, वनक्षेत्रपाल, उप वनक्षेत्रपाल, वनपाल, वनरक्षक स्तर के 50 प्रतिभागी तथा वन विद्यालय जगदलपुर में प्रशिक्षणरत 59 वनपाल सम्मिलित होकर प्रशिक्षण प्राप्त किये। इस दौरान वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो जबलपुर के वाइल्ड लाईफ इन्स्पेक्टर कौशिक मंडल, पूर्व रिसर्च आफिसर अंकुर गौतम, असिस्टेन्ट प्रोफेसर एण्ड साइंटिस्ट स्कूल आफ वाइल्ड लाइफ फोरेन्सिक एण्ड हेल्थ एनडीवीएसयू जबलपुर डॉ निधि राजपूत और अधिवक्ता श्रीमती मंजूला श्रीवास्तव द्वारा प्रथम दिवस में थ्योरी क्लास में वन्य जीव अपराध नियंत्रण एवं जांच प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से प्रतिभागियों को समझाया गया। वहीं कार्यशाला के द्वितीय दिवस में मॉक ड्रिल के माध्यम से संपूर्ण जांच प्रक्रिया एवं न्यायालय में प्रकरण प्रस्तुत कैसे किया जाता है, इस संबंध में संपूर्ण जानकारी प्रदान की गई।

समापन कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष कुमार ठाकुर, मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त मोहम्मद शाहिद, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीआर देवांगन, चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट रूपनारायण पात्रे, निदेशक कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान सह निदेशक वन विद्यालय धम्मशील गनवीर तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन

आभार व्यक्त वन विद्यालय के अनुदेशक सुरेश पिपरे अनुदेशक के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *