जगदलपुर । (बस्तर न्यूज) डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा दीनदयाल उपाध्याय शक्ति केंद्र अंतर्गत पंजाब भवन रोड किनारे पौधे लगाकर पौधे को ट्री गार्ड से संरक्षित किया । इसके पश्चात भाजपा कार्यालय में छायाचित्र पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।
इस संगोष्ठी में मुख्य वक्ता किरण देव प्रदेश महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा के डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जनसंघ के संस्थापक थे इन्होंने नेहरू के तुष्टीकरण नीति से नाराज होकर नेहरू मंत्रिमंडल में उद्योग मंत्री से इस्तीफा देकर तत्कालीन द्वितीय सरसंघचालक से मिलकर राष्ट्र की सेवा हेतु जनसंघ की स्थापना की और तत्कालीन परमिट कानून को तोड़ते हुए कश्मीर में प्रवेश किया । जहाँ डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को विस्तार कर नजरबंद किया गया । यहां उन्होंने अपनी शहादत दी ।
जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जीवनी में प्रकाश डालते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधन किया और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संघर्ष से जीवन में सीख लेते हुए पार्टी के लिए मजबूती से काम करने का आह्वान किया । नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहां कि कांग्रेस की तूष्टिकरण आजादी के पूर्व और आजादी के बाद भी रही । वही नीति कांग्रेस की आज भी है ।जिसका विरोध डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने किया आज भी कॉन्ग्रेस तुष्टीकरण की नीति अपनाकर देश को कमजोर कर रही है।
इस अवसर पर सांसद दिनेश कश्यप केदार कश्यप रूप सिंह मंडावी योगेंद्र पांडे, रजनीश पानीग्राही, नरसिंह राव, आलोक अवस्थी, सुरेश गुप्ता, आर्यन सिंह आर्य, कमल पटवा, अतुल सिम्हा, रोशन झा, रामकुमार यादव, अविनाश श्रीवास्तव, अभिषेक तिवारी, सूर्य भूषण सिंह, बंटू पांडे, योगेश मिश्रा, सुरेश कश्यप, साकेत झा नारायण चांडक, शेखर साहू, शेखर शर्मा,आनंद झा, कृष्णा राय प्रतिक नायडू, गणेश काले, आशुतोष पाल, राजपाल काशेर, अभय दीक्षित, योगेश ठाकुर, गीता नाग,विकास पत्रों के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।