Sukma खेलकूद

संभागस्तरीय जूडो प्रतियोगिता में सुकमा जिले के खिलाडिय़ों ने जीते पदक

सुकमा/बस्तर न्यूज

जिला जूडो संघ ऑफ बस्तर द्वारा जगदलपुर में आयोजित दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता में सुकमा जिले के जूडो खिलाड़ियों ने भी भाग लेकर पदक जीते । प्रतियोगिता नगर के वीर सावरकर भवन में 2 से 3 सितंबर तक आयोजित किया गया था ।

उक्त प्रतियोगिता में जूडो प्रशिक्षक निकेत भगत के मार्गदर्शन में सुकमा जिले के जूडो खिलाड़ी स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी/हिन्दी स्कूल छिंदगढ़ में अध्ययनरत विद्यार्थी  बसंत कुंजमी (-55) स्वर्ण पदक, शिवेश सोडी (-50) रजत पदक, केशवराम कामलू (-55) ने सीनियर वर्ग में खेलकर ब्राउन्स मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रौशन किया ।

खिलाड़ियों के इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल एल्बु कुजूर, हॉस्टल वार्डन फादर दिलीप मिंज, सरजीत सिंह बख्शी महासचिव जिला जूडो संघ दंतेवाड़ा, प्रशिक्षक विजेन्द्रनाथ ठाकुर,  लक्ष्मी नारायण कश्यप, ज्वाला सिंह ठाकुर, भाग्य कुमार, अनीश वेको आदि ने अपनी सुभकामनाये देकर उज्जवल भविष्य की कामना की ।

दो दिवसीय जूडो प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर, व सीनियर (बालक/बालिका) वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मुकाबला कराया गया । जिसमें सभी विजयी खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । तथा चैंपियन ऑफ चैंपियन की ट्रॉफी जय क्रिस्टा स्कूल पहुरबेल तथा द्वितीय विद्या ज्योति स्कूल के खिलाड़ियों ने प्राप्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *