जगदलपुर/बस्तर न्यूज
केंद्र सरकार के द्वारा पिछले दिनों महारा समाज मात्रात्मक त्रुटि को सुधार कर अनुसूचित जाति में शामिल किया किया है, यह बिल लोकसभा व राज्यसभा में पास होने के बाद कानून बन गया है जिसके तहत अब माहरा समाज को लंबित मांग पूरी हुई है। आज माहरा समाज के सामाजिक पदाधिकारीयों ने भानपुरी में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप एवम् भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप से मुलाकात कर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है। सर्वप्रथम मां दंतेश्वरी व जगतु माहरा के छायाचित्र पर माल्यार्पण किया।
भाजपा प्रदेश महामंत्री मंत्री केदार कशयप ने सामाजिक पदाधिकारीयो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज के न्याय की लड़ाई में भाजपा सदैव साथ रही । लेकिन तत्कालीन कांग्रेस की केंद्र सरकार ने समाज को केवल वोट बैंक समझा लगातार वर्षो से संघर्ष कर रहे थे लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
समाज के सम्भागीय महासचिव बाबुल नाग ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल और पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज पर सवाल उठाते हुए कहा जातिगत त्रुटि को सुधार करना उन्हें न्याय दिलाना केंद्र का विषय है। वर्तमान मोदी सरकार ने इस विषय को संज्ञान लेकर न्याय दिलाया है तो कांग्रेस सांसद दीपक बैज व भुपेश बघेल समाज को गुमराह कर रहे है झूठा श्रेय ले रहे है कांग्रेस बताए किस आधार पर श्रेय ले रहे है।
माहरा समाज के सम्भागीय अध्यक्ष विनय सोना ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने मंत्री रहते हुए लगातार प्रयास किया । लेकिन केंद्र में उस समय की कांग्रेस सरकार ने ध्यान नही दिया । जिसके कारण समाज को योजनाओं से वंचित रहना पड़ा अब सरकार के सभी योजनाओं का लाभ समाज को मिलेगा । हमारा समाज पीढ़ियों तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रमन सिंह का आभारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य निर्देश दिवान भुनेश्वर नाग, दिलिप पेद्दी, बलराम बेसरा, दयाराम नाग, डिकेश वासुदेव नाग, पूरन बघेल,सोवन गन्दामी, घासी राम, राजेन्द्र बघेल, कशयप, अमित कशयप, अजय बघेल, सुखलाल नाग ,आर एस,राय, तिरसिंग बघेल, बलिनाथ बघेल, पारेश बघेल, फूलसिंह बघेल, अंतु बघेल, निलाप बघेल, रूपचंद नाग, मनु बघेल, नरेंद्र बघेल, प्रताप बघेल, दिनेश बघेल, सुखपाल बघेल, किशोर नाग, तिलक नाग, जइत बघेल, मूलचंद नेताम, दीपचंद बघेल, रूपेश बघेल ,सुखलाल नाग, कुलेश बघेल, दिनेश कोराम, बालसु कोराम, नर्सिंग कोराम, नृसिंह नेताम, रमेश नेताम ,नारायन कोराम, पनकू कोराम, सन्तोष कोराम समेत बड़ी संख्या में सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।