जगदलपुर Crime

बोधघाट पुलिस एवं रेल्वे सुरक्षा बल की संयुक्त कार्यवाही से अवैध गाँजा तस्कर हुए गिरफ्तार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस द्वारा जिले में आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। थाना बोधघाट को मिली मुखबीर से सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना के बारे में अवगत कराने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ सुमेर सिंह उप निरी. कमचरण सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक (आरपीएफ) वाय. वी. राव, पी. सी. कोंदागिरी, प्र. आर. पवन श्रीवास्तव, राजेश कुमार सिंह, राकेश बघेल, प्र.आर. (आरपीएफ) – जे. मुरली, जे.पी. नायडू आर. होरीलाल, मानकूराम कोर्राम आर. (आरपीएफ) के.एच.वी. राव आदि पुलिस टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन जगदलपुर में ड्यूटी पर उपस्थित आरपीएफ स्टाफ को मौखिक जानकारी देकर किरन्दुल नाईट एक्सप्रेस से जगदलपुर आये पांच यात्री निकासी द्वार की ओर न आते हुए ग्राम सरगीपाल की ओर जाने लगे । जिस पर मुखबीर द्वारा बताये हुए लड़के होने की शंका पर पुलिस टीम एवं आरपीएफ स्टाफ द्वारा उन्हे घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ करने पर सभी अपना नाम पता बताते हुए जिला पटना एव जिला नालन्दा (बिहार) का निवासी होना बताये। जिनके संयुक्त कब्जे से 04 अलग अलग काले रंग के पिट्टू बैग, एक मेहरून व ग्रे कलर का हैण्ड बैग तथा एक सफेद रंग के प्लास्टिक झोले में कुल 22 आयताकार पैकेट जो भूरे रंग के सेलो टेप से लिपटा हुआ था। जिसे मौके पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए 22 पैकेटों में भरा मादक पदार्थ गांजा कुल 41 किलोग्राम, जिसका अनुमानित मूल्य 4,40,000/- रूपये तथा आरोपियों एवं अपचारी बालको से बरामद नगदी रकम 9040/- रूपये तथा उनके पास रखे आधार कार्ड व 04 अलग-अलग कंपनी के एंड्रायड मोबाईल अनुमानित कीमती 26,000/- रूपये जुमला कीमती 4,45,040/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त करते हुए एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार/निरूद्ध कर देहाती नालसी पर से थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 197/2023 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों एवं अपचारी बालकों से विस्तृत पूछताछ उपरांत न्यायालय एवं अपचारी बालकों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *