जगदलपुर

बस्तर के युवराज खेलेगें वर्ल्ड म्यूथाई चेम्पियनशिप

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर अंचल कभी नक्सलीय प्रकोप के लिए जाना जाता था, अब वो बस्तर विश्व खेल जगत मे भी अपना दस्तक देना शुरु कर दिया है । हम बात कर रहे है बस्तर के म्यूथाई बॉक्सर युवराज सिंह की ।
बस्तर के युवराज सिंह 29 सितंबर से 08 अक्टूबर 2023 तुर्की युथ वर्ल्ड चेम्पियनशिप मे भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । चेन्नई में आयोजित राष्ट्रीय म्यू थाई चैंपियनशिप में युवराज सिंह ने अंडर 15 केटैगरी -80 kg मे खेलते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त कर पुनः यूथ वर्ल्ड म्यूथाई चेम्पियनशिप तुर्की के लिए क्वालिफाई किया ।
विगत छ: वर्षो से लगातार बस्तर के युवराज सिंह राज्यस्तरीय, राष्ट्रीयस्तरीय म्यूथाई बॉक्सिंग मे अपने आयु वर्ग मे गोल्ड मैडल प्राप्त कर रहा है। एवं पिछले वर्ष अंतराष्ट्रीय वर्ल्ड म्यूथाई चेम्पियनशिप मलेशिया के कुआँलमपुर मे पदक प्राप्त कर पूरे विश्व मे बस्तर का परचम लहराया था । युवराज पूरे छत्तीसगढ़ से एक मात्र खिलाड़ी है जिनका चयन यूथ वर्ल्ड म्यू थाई चेम्पियनशिप तुर्की अंटालिया के लिए हुआ है जो पूरे बस्तर के लिए गर्व की बात है ।

कोच अब्दुल मोईन, मकसूदा हुसैन , सुमन राव, छत्तीसगढ़ म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन साहु, सचिव अनीस मेमन,  राष्ट्रीय म्यू थाई संघ के अध्यक्ष प्रसंजीत सिंघा, सचिव श्रीराम, छत्तीसगढ़ शोतोकान कराटे एशोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सरजीत सिंह बख्शी ने युवराज सिंह को बधाई देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *