दन्तेवाड़ा
। पौधा तुंहर द्वार योजना के तहत् मुख्य अतिथि विधायक श्रीमती देवती महेन्द्र कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा के द्वारा पौधा तुंहर द्वार पौधा प्रदान योजना का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर किया गया, एवं वन मंडल कार्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि के द्वारा फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधा प्रदान योजना के तहत् प्रत्येक हितग्राही को 05 फलदार पौधे वितरण किया जाना है। अपने घर या घर के आस-पास हरियाली लाने के लिए यदि आप पौधों का रोपण करना चाहते है तो दन्तेवाड़ा वनमण्डल में फलदार प्रजाति के पौधे उपलब्ध है। दन्तेवाड़ा को प्रदूषण से मुक्त बनाने हेतु वन विभाग सहयोग हेतु जिले वासियों से अपील करता है, जिसमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रदूषण मुक्त दन्तेवाड़ा
बनाना है ।
इस कार्यक्रम में अन्य जनप्रतिनिधि एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, उपवन मंडलाधिकारी दन्तेवाड़ा/गीदम एवं समस्त परिक्षेत्र अधिकारी एवं वन अमले उपस्थित थे।