Raipur

वर्दीधारी जांबाज अफसर वन संरक्षण में अग्रणी : मुख्य वन संरक्षक

रायपुर/बस्तर न्यूज

वर्ल्ड रेंजर्स डे पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में   31 जुलाई को रेंजर्स डे मनाया गया । जिसमे प्रदेश भर के रेंजर्स उपस्थित होकर अपने अनुभव को साझा किया । उन्होंने बताया की वनों के संरक्षण संवर्धन की आवश्यक है । यदि वन है, तो संपूर्ण विश्व के जीव जंतु मानव जगत की सुरक्षा है। बदलते परिवेश में ग्लोबल वार्मिंग का तापमान परिवर्तित हुआ है उसे ही वनों की सुरक्षा से सुरक्षित किया जा सकता है ।

डंडे के बल पर वनों की सुरक्षा सुनिश्चित नही की जा सकती । काष्ठ माफिया तस्करों और शिकारियों से हमेशा दो चार होना पड़ता है । ऐसे बहुत से पूर्व उदाहरण मिल चुके है जिसमे रेंजर अधिकारी अपनी जान दे कर कर्तव्यों का दायित्व निभाते हुए अपनी जान गंवा बैठे । उक्त बातें वर्ल्ड रेंजर डे पर अखिल भारतीय राजपत्रित वन अधिकारी एसोशिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार मिश्रा अपने उद्बोधन में कहीं। जांबाज वन परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा वनों का लगातार हास हुआ है । इसकी वजह से वन्य प्राणियों का जीवन भी सांसत में पड़ चुका है । आए दिन वन्य प्राणी भूख प्यास और खाद्य पदार्थ की लालसा में अकाल मौत का ग्रास बन रहे है । जिससे इनकी संख्या लगातार घट रही है, वनों के संरक्षण के साथ साथ वन्य प्राणियों के संवर्धन की आवश्यकता है जिसका नैतिक दायित्व सभी रेंजर्स का कर्तव्य बनता है ।

वर्ल्ड रेंजर्स डे पर राजधानी में जुटे प्रदेश भर के रेंजर्स
मुख्य अतिथि व्ही श्रीनिवास राव प्रधान मुख्य वन संरक्षक सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वर्दीधारी भी अपने वास्तविक भौगोलिक परिस्थितियों को बहुत ही बेहतर ढंग से कह सकते हैं। हमारे जांबाज अफसर वन विभाग परिवार के सदस्य विषम परिस्थितियों में भी अडिग रह सकते हैं । और सेवाएं दे रहे हैं । श्री राव ने वन परिवार सदस्यों का तहे दिल से आभार अभिनंदन किया है

मजदूरों की भुगतान प्रणाली में आंशिक संशोधन की जाए : प्रांताध्यक्ष
वही वर्ल्ड रेंजर डे में सभा को संबोधित करते हुए रेंजर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर ने भी विभाग आला प्रमुखों के समक्ष अपनी मांग रखी । जिसमें उन्होंने ग्रेड वेतन बढ़ाने, डिप्टी रेंजर को रेंजर का प्रभार नहीं दिया जाने और मजदूरों के भुगतान प्रणाली पर आंशिक संशोधन करने की प्रमुखता से मांग की है ।

उक्त कार्यक्रम व्ही श्रीनिवास राव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख छ ग शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, दिलराज प्रभाकर मुख्य वन संरक्षक रायपुर, विश्वेश कुमार झा वन मंडलाधिकारी रायपुर, एसोसिएशन के संरक्षक एवं अखिल भारतीय अधिकारी कर्मचारी वन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्रा, भूतपूर्व प्रांताध्यक्ष एवं संरक्षक व्ही एन दुबे, महासचिव मिर्जा फिरोज बेग, रेंजर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष प्रकाश सिंह ठाकुर एवं रेंजर्स एसोसिएशन के समस्त संभागीय अध्यक्ष, समस्त सदस्यगणों की उपस्थिति में संपन्न हुआ l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *