जगदलपुर/बस्तर न्यूज
शनिवार रात को रोटरी हॉल में छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी एवं पूज्य सिन्धी पंचायत के तत्वावधान में संत कंवररामजी के जीवन पर आधारित सिन्धी नाटक सिंधुड़ीय जो सरताज कवँर का मंचन किया गया। मंचन से पहले अतिथियों द्वारा सन्त कंवरराम जी के प्रतिमा समक्ष दीप प्रज्वलन किया । वही समाज के नन्हें बच्चे वंशिका दुल्हानी, रुचि दुल्हानी ने सिन्धी गीत पर बेहतरीन नृत्य की प्रस्तुति दी।
संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि सिंधी पंचायत का योगदान देश- प्रदेश के आर्थिक व सामाजिक विकास में रहा है। छत्तीसगढ़ के विकास में प्रत्येक क्षेत्र में समाज का योगदान परिलक्षित होता है। जगदलपुर समेत बस्तर अंचल के संदर्भ में भी यह बात सौ फीसदी सत्य है। श्री जैन ने कहा कि सिंधी समाज का अद्वितीय प्यार उन्हें मिलता रहा है। मुख्यमंत्री ने समाज हित में अनेक फैसले किए हैं। उन्होने चेट्रीचंड महोत्सव पर राज्य में अवकाश की घोषणा करने तथा छत्तीसगढ सिंधी साहित्य परिषद की स्थापना की । साथ ही अकादमी के लिए पर्याप्त अनुदान की व्यवस्था भी की ताकि सामाजिक सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। श्री पूज्य सिन्धी पंचायत अध्यक्ष उधाराम मूलचंदानी ने बताया कि सिन्धी समाज एवं सिन्धी संस्कृति को आगे बढ़ाने के साथ मानवीय व परोपकार करने की भावना वाला आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादमी व पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में संत कंवररामजी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन हुआ
सिंधुड़ीय जो सरताज कंवर सिन्धी नाटक नागपुर के कलाकारों द्वारा किया गया । अकादमी उपाध्यक्ष नानकराम रेलवानी ने बताया हम अकादमी की ओर से छत्तीसगढ़ के जिलों में लगातार सिन्धुत्व की संस्कृति को बढ़ाने हेतु नाटक के साथ छेज नृत्य, भगत कार्यक्रम भी कर रहे।
श्री पूज्य सिन्धी पंचायत सचिव मनीष मूलचंदानी ने बताया कि सिन्धी समाज के लिए इस प्रकार का सामाजिक नाट्य प्रथम बार हुआ। सिन्धी समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उत्सुकता बनी रही। अकादमी सदस्यों एवम समस्त कलाकारों को पंचायत अध्यक्ष द्वारा स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इसमें सिन्धी पंचायत के साथ श्री गुरु संगत गुरुद्वारा कमेटी, सुहिणी सोच(महिला टीम), सिन्धी नवयुवक मंडल, सेवा समर्पण, जे जे एल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस दौरान नानक रेलवानी, दिलीप खटवानी, अमर बजाज, राजकुमार पन्जवानी, गोवर्धन दास नवतानी, संजय नत्थानी, विशाल दुल्हानी, सुंदर भोजवानी, हरेश नागवानी, सुरेश मैठानी, राजेश दनानी, कैलाश दंडवानी, मोहन असरानी, राजकुमार दंडवानी, मदन हसानी, बसंत मेघानी, संजय नत्थानी, गौरनाथ नाग, हेमू उपाध्याय, सूर्या पाणि, पुष्पा मनवानी, चन्द्रा नवतानी, रजनी दण्डवानी, भारती लालवानी,नीलम बसन्तवानी, लक्ष्मी नवतानी समेत बड़ी संख्या मे समाज के लोग मौजूद रहे । मंच संचालन किशोर मनवानी ने किया ।