दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर प्रतिदिन कार्यवाही कर रही है । ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। इसी दिशा में पुलिस द्वारा दन्तेवाड़ा मुख्य सड़क पर जय सतम्भ चौक से बस स्टैण्ड तक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले व मोडीफाईड मोटर सायकल पर स्टंट करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्यवाही की गई । पुलिस द्वारा मुख्य शहर के भीतर इस प्रकार से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई। उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) ने बताया की कई बार यातायात नियमों की समझाईश देने और जानकारी होने के बाद भी वाहन चालक अभी भी नियमों का उल्लंघन करते पाये जा रहे है।
पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) के.के. चन्द्राकर, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) दन्तेवाड़ा राहुल उईके व थाना प्रभारी सिटी कोतवाली विजय पटेल द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही की गई ।ताकि वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें व दुर्घटना के ग्राफ को नीचे लाया जा सके।