जगदलपुर

चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है । 16 जुलाई के प्रकरण में प्रार्थिया अपने मकान में शाम को ताला लगाकर रानसरगीपाल गई हुई थी । दूसरे दिन पड़ोस में रहने वाली महिला ने प्रार्थिया को फोन करके उसके मकान का ताला टूटने की बात बताने पर प्रार्थिया घर आकर देखने पर मकान का ताला टूटा हुआ था तथ घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा तथा आलमारी का लॉकर टूटा हुआ था जिसमें रखा सोने का मंगलसूत्र बिना गुथा हुआ 2 बिल्ला, 8 नग गेहूं दाना, एक जोड़ी सोने का लटकन, 01 जोड़ी सोने का झुमका, 01 नग सोनी की अंगूठी, नाक में पहनने की सोने की फुल्ली, व नगदी रकम 8,000/- रूपये तथा पर्स में रखा एसबीआई व बड़ौदा बैंक का एटीएम कार्ड, पेन कार्ड, आधार कार्ड चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई । अपराध क्रमांक 156/2023 धारा 457,380, 34 भादवि. पंजीबद्ध किया । विवेचना के दौरान संदिग्ध आरोपियो का घटना के पूर्व घटना स्थल के आसपास होना पाया गया था । जिस आधार पर थाना लाकर पुछताछ किया गया जिस पर आरोपियों द्वारा जुर्म कबूल करना बताये।

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व सहायक उप निरी. प्रमोद ठाकुर, होरीलाल नाविक, प्र. आर. पवन श्रीवास्तव, लवण पानीग्राही, आर. भूपेन्द्र नेताम, प्रकाश नायक, पीयूष सोनवानी, सायबर सेल आरक्षक (सीसीटीवी) सोनू, हिमांशू सहायक आरक्षक प्रदीप पीटर आदि की टीम भेजकर आरोपी दशरथ सिंह राजपूत पिता शरद सिंह राजपूत उम्र 19 वर्ष, निवासी गंगानगर वार्ड जगदलपुर थाना बोधघाट तथा परित सोना पिता सुमनलाल सोना उम्र 22 वर्ष, निवासी ग्राम बड़ेमारेंगा, ठोठापारा थाना परपा से प्रकरण में चोरी गये सोने के जेवरात गवाहों के व नगदी रकम 2,000/- रूपये कर तथा आरोपियों के पास से दो नग एंड्रायड मोबाईल व घटना में प्रयुक्त एक लोहे की रॉड को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर उक्त अपराध धारा में दोनों आरोपियों को विधिवत् आज गिरफ्तार किया गया। मामले में आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेज दिया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *