हैदराबाद/बस्तर न्यूज
भारत की प्रमुख खनन कंपनी एनएमडीसी ने कल कोलकाता में आयोजित एसोचेम बिजनस एक्सिलेंस अवार्ड्स में ‘खनिज संपदा के विकास’ और ‘एम्पलायर ब्रांड ऑफ द इयर अवॉर्ड’ जीत हैं ।
खनन क्षेत्र में एनएमडीसी के विशाल योगदान को मान्यता प्रदान करते हुए ‘इंडियन माइनिंग एण्ड मिनरल्स कान्क्लैव’ में अनुराग श्रीवास्तव, सचिव उद्योग, वाणिज्य और उद्यम विभाग, पश्चिम बंगाल सरकार ने एनएमडीसी को एसोचेम अवॉर्ड प्रदान किया । एनएमडीसी की ओर से ये पुरस्कार एम जयपाल रेड्डी अधिशासी निदेशक( संसाधन योजना एवं पर्यावरण) ने प्राप्त किए। लौह अयस्क उत्पादन में देश की सबसे बड़ी और विश्व की छठवीं सबसे बड़ी कंपनी एनएमडीसी की खनिज संपदा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका रही है । कंपनी का आधुनिकतम अनुसंधान एवं विकास केंद्र उत्पादकता में सुधार, शून्य अपशिष्ट खनन और अत्याधुनिक बेनीफिसिएसन प्रौद्योगिकी हेतु समर्पित है ।
एनएमडीसी भारत की सबसे भरोसेमंद और सम्मानित कंपनियों में से एक है । इस सीपीएसई की अद्वितीय मानव संसाधन कार्यप्रणाली, कर्मचारियों और हितधारकों के समग्र विकास में सहायता करती है, जो कि इसे एक श्रेष्ठ नियोक्ता के रूप में प्रतिष्ठित करती है ।
अपनी टीम को बधाई देते हुए अमिताभ मुखर्जी सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा, जैसे-जैसे भारत आत्मनिर्भरता की ओर मजबूती से बढ़ रहा है, भारत सरकार के एक उद्यम के रूप में एनएमडीसी अपनी जिम्मेदारियाँ उठाने के लिए प्रतिबद्ध है । मूल्य शृंखला के विविध चरणों में उत्पादन दक्षता बढ़ाने और हमारे संगठन में विकास की संस्कृति के निर्माण हेतु हम लगातार सुधार करने के लिए प्रयासरत हैं ।