खेलकूद भिलाई

छत्तीसगढ़ कराटे संघ की वार्षिक आम सभा की बैठक संपन्न

भिलाई/बस्तर न्यूज

छत्तीसगढ़ कराते डू एसोसियेशन एवं कराते इंडिया आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष विजय तिवारी के अध्यक्षता में भिलाई क्लब, सिविक सेन्टर भिलाई में वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। अपने अध्यक्षीय भाषण में कराते खेल के विकास पर प्रकाश डाला। महासचिव अमल तालुकदार ने स्वागत भाषण एवं वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । कोषध्यक्ष डी. रमेश ने आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष बी. ब्रम्हय्या नायडू, उपाध्यक्ष जी. चिन्नाकेशवलू, शेशांक गुप्ता उपस्थित थे। इस आमसभा में रायपुर जिला कराते संघ के सचिव हर्षा साहू राजा दुबे, धमतरी जिला कराते संघ के सचिव अशोक सिन्हा, हेमन्त चक्रधारी, कबीरधाम जिला कराते संघ के सचिव आकाश सिंह राजपूत, मुंगेली जिला कराते संघ के सचिव मोहन लहरी,कोषाध्यक्ष ललित पठारी, दन्तेवाडा जिला कराते संघ के सचिव सरजीत सिंह बख्शी, जांजगीर चांपा जिला कराते संघ के सचिव वरूण पाण्डेय, कोंडागांव जिला कराते संघ के सचिव राकेश कुमार, बलौदाबाजार से गोपाल साहू बेमेतरा जिला कराते संघ के सचिव अजय वर्मा, बिलासपुर जिला कराते संघ के सचिव हरि शंकर साहू, महासमुन्द जिला कराते संघ के सचिव आनन्द कुमार वैष्णव, जगदलपुर जिला कराते संघ के सचिव भगत सोनी आदि लोग उपस्थित थे।

उपस्थित सभी पदाधिकारीगण एवं सदस्यों ने सर्वसम्मति से जुलाई में राज्य स्तरीय रेफरी, जज सेमिनार, वेस्ट जोन कराते प्रतियोगिता हेतु प्रदेश कराते दल का चयन, सितम्बर में काता, कुमिते सेमिनार एवं जनवरी 2024 में प्रेसिडेन्ट कप कराते प्रीमियर लीग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया । धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी अध्यक्ष बी. ब्रम्हय्या नायडू ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *