जगदलपुर/बस्तर न्यूज
नगरनार/जगदलपुर नगरनार स्टील प्लांट में विश्व पर्यावरण सप्ताह बड़े उल्लास, ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाया गया। 31 मई से 05 जून तक नगरनार स्टील प्लांट में कई कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की गयीं । सप्ताह का आरम्भ पर्यावरण शपथ एवं जागरूकता रैली से किया गया । इस अवसर पर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एवं प्रोजेक्ट इंचार्ज के. प्रवीण कुमार ने पौधा लगाकर पर्यावरण सप्ताह का आग़ाज़ किया ।
हफ्ते भर चले कार्यक्रम में पर्यावरण प्रदर्शनियां, वृक्षारोपण अभियान, नुक्कड़ नाटक, नेचर- वॉक तथा कई पर्यावरण से जुड़े विषयों की प्रतियोगिता भी आयोजित किये गए ।जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस नगरनार स्टील प्लांट परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमेंद्र शेखर पांडे, क्षेत्रीय अधिकारी, सीईसीबी, जगदलपुर ने की। बी. आर. के. शेट्टी (सीजीएम, स्टील) तथा नीरज कुमार (ईडी प्रभारी, मेकॉन) की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। बाय-प्रोडक्ट प्लांट को पर्यावरण मूल्यों, हरियाली और स्वच्छता की रक्षा पर उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार दिया गया।