Haydrabad

एनएमडीसी का मई महीने में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन

हैदराबाद/बस्तर न्यूज

सरकारी खनन कम्पनी एनएमडीसी ने वित्त वर्ष के दूसरे माह में लौह अयस्क का 3.71 मिलियन टन का उत्पादन किया और 3.62 मिलियन टन बिक्री की, जो कंपनी के इतिहास में मई महीने में अबतक का सबसे अधिक उत्पादन और बिक्री है। पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में उत्पादन में 16 प्रतिशत और बिक्री में 37 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज करते हुए एनएमडीसी ने वित्त वर्ष की मजबूत शुरुआत की है। देश के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक ने स्थापना के बाद से अप्रैल और मई माह का अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वित्त वर्ष 2024 में किया है।वित्त वर्ष 2024 में एनएमडीसी के संचयी उत्पादन और बिक्री में क्रमशः 13.7% और 22% की वृद्धि देखी गई। वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में कंपनी ने लौह अयस्क का 7.22 मिलियन टन उत्पादन किया और 7.05 मिलियन टन बिक्री की ।

इस प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ मुखर्जी अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक (अतिरिक्त प्रभार) ने कहा कि वित्त वर्ष 2024 में भारत के लौह अयस्क उत्पादन की मात्रा में लगभग 10% की वृद्धि होने का अनुमान लगाया गया है। इस मात्रा में सबसे बड़े योगदानकर्ता के रूप में, एनएमडीसी ने वित्त वर्ष 2024 की शुरुआत में रिकॉर्ड उत्पादन और बिक्री के साथ गति को सही दिशा दी है। आधुनिकतम तकनीक और डिजिटलीकरण में हमारा निवेश कंपनी और उद्योग को अत्यंत लाभ प्रदान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *