जगदलपुर/बस्तर न्यूज
23 वी राज्यस्तरीय म्युथाई बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर म्युथाई संघ एवं छत्तीसगढ़ एमेच्योर म्युथाई संघ द्वारा 5 मई को गुजराती स्कूल रायपुर में आयोजित की गया था। उक्त प्रतियोगिता में बस्तर जिले से सब जूनियर, जूनियर,एवं सीनियर बालक बालिका की 52 सदस्यों की म्युथाई बाक्सिंग टीम कोच अब्दुल मोइन, नवीन ठाकुर, महिला कोच मकसूद हुसैन, सुमन राव, मैनजर राजेन्द्र राजपूत के नैतृत्व में भाग लेकर खेलते हुए 26 गोल्ड, 13 सिल्वर, 10 ब्रान्स पदक जीत कर बस्तर का नाम रौशन किये।
खिलाड़ियों की बालिका वर्ग से कु, सुरभि यादव, कु, शानिक मिश्रा, कु, गताक्षि श्रीवास, कु, सुरूति शर्मा, कु, अंकिता राजपूत, आरुषि कुजूर, कु, एम, अदिति, कु, माही ऊके,कु, सपना कश्यप, कु, रितिका साहा, कु, पुष्पांजलि, कु, तमना कश्यप, कु, खुशबू कश्यप, कु, वंशिका बंछोर, कु, सुप्रभा नाग, कु, गरिमा नाग, कु, तुमपल्ली अल्फी, कु, कामनी मंडावी आदि है ।
वही बालक वर्ग से अलेक्स कुमार, चोम्न कुमार पुनेम, नैतिक कमेटी, पुष्कर जैन, अनिरुद्ध दुबे, मनोज नरेटी, वेदांत श्रीवास, योगानंद सुभीरधु, मनसे मरकाम, मेहुल बिश्वास, ओम कुमार, भौमिक पराते, योगेश बिश्वास, युवराज सिंह, ऐश्वरीय यादव, शौर्यवर्धन जैन, धैर्य गुप्ता, जय कुमार यादव, थॉमस मरकाम, मो, मुसेफ गाजी, जतिन यादव, मनोनीत, कृष्णा नाग, अंकित घोष, जे सात्विकह, लिकेश बधेल, पंकज मौर्य, कल्पेश सोरी, देवांश कश्यप, रुद्रांश सोरी आदि खिलाड़ी राष्ट्रीय म्युथाई प्रतियोगिता में बस्तर जिले से राज्य टीम के साथ शामिल होगें । विजयी खिलाड़ियों को जूडो संघ एवं म्युथाई संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष किरण देव, सन्तोष बाफना, योगेंद्र पाण्डे, यशवर्धन राव, राणा घोष, कविता तथा खेल प्रेमियों ने बधाई दी।