रायपुर/बस्तर न्यूज
यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन इंडिया व यूनाइटेड म्यूथाई एसोसिएशन तमिलनाडु द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक/बालिका) वर्ग की राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप एवं प्रो नाईट फाइट का आयोजन 25 से 30 मई तक SKR इंजीनियरिंग कॉलेज, नज़रथपेट्टी, चेन्नई (तमिलनाडु) में किया जा रहा है।
सर्वाधिक 17 म्युथाई बॉक्सिंग खिलाड़ी बस्तर जिले से चुने गए
इस हेतु छ ग म्यूथाई दल का चयन गुजराती स्कूल रायपुर में कल किया गया । एक दिवसीय राज्य स्तरीय म्यूथाई चयन प्रतियोगिता का आयोजन छ ग एमेच्योर म्यूथाई एसोसिएशन एव जिला म्यूथाई संघ रायपुर के सयुंक्त तत्वावधान में द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अशोक भाई पटेल, अध्यक्षता राज्य म्यूथाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू ने की। विशेष अतिथि श्री गुजराती उ मा शाला के प्राचार्य अनीस मेमन थे। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक कोरबा के कमलेश देवांगन थे। सहायक निर्णायक सुश्री हरबंश कौर, प्रणव शंकर साहू, विशाल हियाल, वैशाली शिव, कु टिकेश्वरी साहू, अनिता चौहान, अमन यादव आदि थे । अतिथियों द्वारा निर्णायक मण्डल को मोमेन्टो एवँ चयनित खिलाड़ियों को पदक वितरण किया।
प्रतियोगिता बालक, बालिकाओं के 10-11, 12-13, 14-15, 16-17, 17-23 & +23 वर्ष के अलग अलग वजन समूह में हुई
चयन प्रतियोगिता में अम्बिकापुर, बस्तर, बालोद, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर चाम्पा, कोंडागाँव, कोरबा, मुंगेली एवँ रायपुर जिले के लगभग 175 खिलाड़ी, अधिकारियों ने भाग लिया । जिसमे आयु तथा वजन वर्ग अनुसार लगभग 50 सदस्यीय दल चुना गया । जो राष्ट्रीय म्यूथाई चैंपियनशिप चेन्नई में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेगा। इसके अलावा 15 खिलाड़ी प्रतीक्षा सूची में है जिनके पालकों का अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त होते ही अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
चयन स्पर्धा में प्रदर्शन के आधार पर 50 म्यूथाई खिलाड़ी दल में (26 बालक और 24 बालिकायें) चयनित हुए । जिसमे सर्वाधिक 17 खिलाड़ी (10 बालक, 7 बालिका) बस्तर से चुने गए। रायपुर से 16 (8 बालक, 8 बालिका), बालोद से 9 (4 बालक, 5 बालिका) और कोरबा से 8 (4 बालक, 4 बालिका) खिलाड़ी चुने गए हैं ।