जगदलपुर

सफीरा और कविता के नेतृत्व वाली नगर निगम बहुमत की दादागिरी का गढ़ बन गया है : नेता प्रतिपक्ष

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

सत्ता पक्ष की गुंडागर्दी और अमर्यादित व्यवहार के कारण भाजपा पार्षद दल ने आज नगर निगम की सामान्य सभा से वाक आउट किया । विदित हो कि आज लगभग पाँच महीने बाद जो कि वास्तव में हर दो महीने में बुलायी जानी चाहिए । सत्ता पक्ष ने बजट के संबंध में सामान्य सभा बुलायी, बजट के साथ अन्य 12 विषयों पर चर्चा होनी थी । तथा भाजपा पार्षदों ने जनहित में प्रश्न लगाए थे, उनका भी निराकरण किया जाना आवश्यक था । परंतु सदन के शुरुआत से ही अध्यक्ष कविता साहू ने जिस प्रकार एक तरफ़ा रुख़ किया हुआ था। उससे भाजपा पार्षद दल आहत था। जवाब देने के बजाय महापौर ने सीधे बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया। जिसके कारण क्षुब्ध भाजपा पार्षदों ने सदन से वाक आउट किया।

नेता प्रतिपक्ष संजय पांडे ने सदन से यह पूछा कि प्रभारी मंत्री और सांसद ने इस नगर के लिए क्या किया है ? क्या सांसद ने एक भी पार्षद को अपने निधि से किसी भी प्रकार की मदद की है ? इस पर कांग्रेस के कुछ पार्षद सदन में अमर्यादित और गुंडागर्दी पूर्वक भाजपा पार्षदों के ख़िलाफ़ बेहद अपमानजनक अभद्र टिप्पणी की। इसी बीच कविता साहू ने बहुमत की दादागिरी दिखाते हुए बजट प्रस्ताव को पास घोषित कर दिया । इसके पश्चात भाजपा पार्षद लगभग दो घंटे तक निगम के प्रांगण में बैठे रहे । फिर वहाँ से सदन के अंदर अमर्यादित आचरण और असंवैधानिक कृत्य को लेकर एजेंडा में पायी जाने वाली दो अनियमिताओं के संबंध में कलेक्टर को अपना ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में कहा गया है कि हर दो माह में होने वाली सामान्य सभा के नियम बावजूद निगम मे पिछले बजट और वर्तमान बजट के बीच मात्र एक सामान्य सभा बुलायी गई है। बजट बिना चर्चा के बहुमत की गुंडागर्दी से पास किया जाता है । एजेंडों पर कार्य के दौरान अत्यंत अनियमितताएं की जा रही है । ज्ञापन के माध्यम से नेता प्रतिपक्ष ने कहा है आमागुडा चौक पर बनायी गई गुमटियों को ढाई लाख रुपये में आवंटन करना गरीबों के साथ अन्याय है। व्यवस्थापन के नाम से ग़रीबी हटाने के बजाय गरीबों को हटा दिया जा रहा है। टेंडर प्रक्रिया में भी भारी अनियमितता की गई है जो गुमटियां एक लाख कि बन जानी चाहिए थी, उसे 5 लाख रुपये में बनाया गया है। भ्रष्टाचार का स्तर इससे समझा जा सकता है।

कलेक्टर को ज्ञापन देने भाजपा पार्षद दल में राजपाल कसेर, नरसिंह राव, निर्मल पाणिग्रही, दयावती देवांगन, मोतीराम बघेल, त्रिवेणी रंधारी, दिगंबर राव, धनसिंह नायक, दीप्ति पांडे, आलोक अवस्थी, भारती श्रीवास्तव, रीना घोष, ममता पोटाई, नीलम यादव, शंभूनाग, महेंद्र पटेल, सविता गुप्ता, राकेश तिवारी, शशि नाथ पाठक, विक्रम सिंह यादव, तेजपाल शर्मा, अतुल कौशल, अमरनाथ झा, रोशन झा, प्रेम यादव, मयंक नथानी, राज पांडे सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *