दंतेवाड़ा । जिले में आज राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय क्षय दिवस का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखंड स्तर पर विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी के द्वारा टीबी के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला चिकित्सालय में सभाकक्ष में विश्व क्षय रोग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें 2025 तक जिले को क्षय मुक्त बनाने के लिए शपथ दिलाई गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आम नागरिकों से अपील की गई कि अपने परिवार एवं आसपास रहने वाले ऐसे व्यक्ति जिनमें टीबी के लक्षण दिखाई देते हैं । उन्हें अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में निःशुल्क बलगम की जांच अवश्य कराएं। साथ ही टीबी का इलाज 6 महीने तक डॉट्स पद्धति से निःशुल्क किया जाता है । इस दौरान पूरे 6 महीने तक दवाई का सेवन अनिवार्य रूप से करें। कार्यक्रम में जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले आर एच ओ एवं मितानिन एवं सी एच ओ को पुरस्कृत किया गया। निक्षय मित्र के अंतर्गत रजिस्टर्ड राइज अगेंस्ट हंगर इंडिया के द्वारा जिला दंतेवाड़ा में उपचारित टीबी मरीजों को पोषण आहार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर आर एल गंगेश, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल, जिला क्षय अधिकारी डॉक्टर देश दीपक, मीडिया अधिकारी अंकित सिंह, जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी कार्यक्रम, पी रवि कुमार, पीपीएम समन्वयक मेघ प्रकाश शेरपा एवं अन्य मौजूद रहे।