दंतेवाड़ा/बस्तर न्यूज
यातायात पुलिस के कर्मचारी लगातार हर मौसम में ड्यूटी करते आ रहे हैं। सर्दी, बारिश और गर्मी में भी यातायात पुलिस के जवान लगातार अपने पॉइंट्स पर ड्यूटी करने के साथ साथ, जिले में होने वाली विभिन्न कानून व्यवस्था/मेला/ रैली आदि में यातायात को सुचारू रूप से सामान्य बनाए रखने हेतु मुस्तैद रहते हैं। आने वाले गर्मी के मौसम में लगातार तापमान में हो रही वृद्धि के चलते नगर के आम चौक-चौराहों पर ड्यूटी करने वाले यातायात के कर्मचारियों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पुलिस कार्यालय में जवानों को कॉटन वर्दी, जूता और ठंडा पानी पीने हेतु वाटर बाॅटल प्रदाय किया गया । जो जवानों को गर्मी से बचने में सहायक होंगें। पुलिस अधीक्षक के हाथों वर्दी प्राप्त होने पर सभी कर्मचारियों के चेहरे जोश से भरपूर व खिले-खिले नजर आये।
पुलिस अधीक्षक ने यातायात के जवानों को बधाईयां देते हुये उन्हें पूरे उत्साह के साथ ड्यूटी करने तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ रखने हेतु सजगता से ड्यूटी करते रहने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के बर्मन, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) कृष्ण कुमार चंद्राकर व पुलिस कार्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित थे ।