जगदलपुर

स्वर्गीय बलीराम कश्यप की जयंती पर बच्चों को खेल सामग्री का हुआ वितरण

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

स्वर्गीय बलीराम कश्यप की जयंती पर आज उनकी छाया चित्र पर पुष्पांजलि एवं मंत्रोचार के बीच दीप प्रज्वलन कर जन्म जयंती बनाई गई ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने अपने उध्बोधन में कहा कि बलीराम कश्यप के विद्यार्थी जीवन मे उन्हें कई किलोमीटर पैदल पढ़ाई के लिए जाना पड़ता था । इस अभाव को समझते उन्होने जब स्वयं शिक्षा मंत्री बनें तो बस्तर में स्कूलों का जाल बिछा दिया । उनका पूरा जीवन क्षेत्र के विकास के लिये समर्पित था । सामाजिक और राजनीतिक जीवन मे उन्होंने हमेशा विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता ज़ाहिर की । अपने बेबाक़ और स्पष्टवादिता के कारण उन्हें राजनीतिक जीवन में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी ।ईमानदारी और समय का प्रबंधन के संदर्भ में लोग उन्हें आज भी याद करते हैं ।

नेता प्रतिपक्ष नगर निगम संजय पांडे ने भी कहा कि स्वर्गीय बलिराम कश्यप सूचिता की राजनीति के प्रतीक थे । बस्तर की राजनीति में भीष्म पितामह कहे जाने वाले बलीराम कश्यप अपने अनुशासन, स्पष्ट एवं बेबाक़ बोल, ईमानदारी और समयबद्धता के लिए जाने जाते हैं । चार बार के सांसद और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने बस्तर के विकास में अहम योगदान दिया है ।
इस अवसर पर छात्रों को खेल सामग्री का वितरण पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने किया । आभार प्रकट प्रबंधक आर एस पिल्ले ने किया ।

इस कार्यक्रम में लक्ष्मण झा प्रांत प्रशिक्षण सहप्रमुख, पंकज आचार्य, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य युवा मोर्चा आईटी सेल तेजपाल शर्मा, जिला संयोजक आईटी सेल अभिषेक तिवारी, भाजयुमो सोशल मीडिया प्रमुख विक्की साहू, भाजयुमो आदित्य दीक्षित, लुप्तेश्वर ठाकुर, विनायक बेहरा एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *