जगदलपुर

महिला संबंधी घटित अपराध पर बस्तर पुलिस की त्वरित कार्यवाही

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

प्रार्थिया द्वारा थाना परपा में उपस्थित होकर लिखित आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 4 मार्च को वह परिजनों के साथ मेला देखने ग्राम मावलीपदर गई हुयी थी। रात्रि करीबन 11.30 बजे वह अपने मामा के लड़के के साथ खाना खाने स्कूल के पीछे गई हुयी थी कि वहां अचानक सात व्यक्ति आये और उसके मामा के लड़के को डराने धमकाने लगे, जो डरकर वहां से निकल गया । पीडिता भी उसके साथ जाने लगी तो सभी लोग प्रार्थीया जान से मारने की धमकी देकर बंन्धक बनाकर जबरदस्ती खींचकर जंगल में तालाब के तरफ ले जाकर बारी बारी से बलात्कार किये। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर थाना दरभा में अपराध क्रमांक 13 / 2023 धारा 376डी, 366, 506, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के निर्देशानुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर ऐश्वर्य चंद्राकर, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय के नेतृत्व में निरीक्षक धनंजय सिन्हा, लालजी सिन्हा, केशरीचंद साहू, माधुरी नायक, उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, विष्णु प्रसाद यादव, सउनि. सुजाता डोरा, भुनेश्वर चंद्रवंशी, घनश्याम मेश्राम, प्र. आर. अनिल कन्नौजे, गणेश कोर्राम, बुधरू राम बघेल, मानसाय नागेश आरक्षक सुशांति लकडा, बुधराम वट्टी, अलेश्वर किण्डो, महावीर खोब्रागढे, पुष्पराज मंथामणि भोई, ठाकुर, मंगलु कश्यप आदि की विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश किया जा रहा था । कार्यवाही करते हुए चार आरोपी एवं एक विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। प्रकरण में दो फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

1. दुलगो पोडियामी पिता कुमो पोडियामी उम्र 35 साल जाति माडिया

2. बुधराम मडकाम पिता मंगडू उम्र 20 साल जाति माडिया

3. कुम्मा कवासी पिता सोमडू कवासी उम्र 25 साल जाति माडिया

4. आयतु मडकामी पिता बुधरू मडकामी उम्र 25 साल जाति माडिया

5. विधि से संघर्षरत बालक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *