हैदराबाद/बस्तर न्यूज
एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई। एनएसएल, छत्तीसगढ़ में नगरनार में एनएमडीसी के 3 एमटीपीए एकीकृत इस्पात संयंत्र आज सार्वजनिक कंपनी बनने के लिए सूचीबद्ध किया गया।
लिस्टिंग समारोह बीएसई, मुंबई में सुमित देब, सीएमडी एनएसएल, अमिताभ मुखर्जी, निदेशक, एनएसएल डी.के. मोहंती, निदेशक, एनएसएल, एनएमडीसी के स्वतंत्र निदेशक और एनएमडीसी तथा एनएसएल के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुई।
इस लिस्टिंग समारोह के शुभ अवसर पर मनोज कुमार, संयुक्त सचिव, दीपम, भारत सरकार; नयन मेहता सीएफओ बीएसई लिमिटेड; अमिताभ चटर्जी एमडी और सीईओ, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड; और कमल कांत उपाध्याय, एमडी और सीईओ, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंड सिक्योरिटीज लिमिटेड उपस्थित थे।
एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को 2 जनवरी, 2015 को एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट नगरनार बस्तर, छत्तीसगढ़ में एक पंजीकृत कार्यालय के साथ कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एनएमडीसी लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। अब डीमर्ज की गई कंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहत भारत के माननीय राष्ट्रपति के स्वामित्व वाली 2,930 करोड़ रुपये की प्रदत्त पूंजी के साथ एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इस कंपनी में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है।
सुमित देब, सीएमडी एनएमडीसी ने कंपनी की लिस्टिंग समारोह में शामिल सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरनार स्टील प्लांट कमीशनिंग के अंतिम चरण में है और जल्द ही कमिशनिंग होने की उम्मीद की जाती है। यह संयंत्र घरेलू इस्पात की जरूरतों को पूरा करेगा और भारत सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 के विजन को भी पूरा करेगा।