जगदलपुर

अधिवेशन को विफल करने की साजिश : रेखचंद जैन

जगदलपुर/बस्तर न्यूज

श्रम एवं नगरीय प्रशासन विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा है कि भाजपा और केंद्र सरकार कांग्रेस के रायपुर में होने वाले अधिवेशन से घबरा गई है। उन्हें मालूम है कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ के साथ पूरे देश में छाई हुई है। राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा के बाद से पूरे देश में बेरोजगारी, मंहगाई व भाजपा के कुशासन से पीड़ित जनता में कांग्रेस के प्रति नई सोच व जज्बा जागा है। रेखचन्द जैन ने कहा है कि रायपुर अधिवेशन और चिंतन शिविर के बाद छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के सारे नेता और कार्यकर्त्ता दुगुने उत्साह के साथ पार्टी की विजय पताका फहराने में जुट जाएंगे। इससे पूर्व ही भाजपा विचलित हो उठी है। कांग्रेस के लोगों के उत्साह को दबाने के लिए ईडी का सहारा भाजपा की केंद्र सरकार ले रही है, लेकिन हम कांग्रेस के सिपाही ऐसे हथकंडों से डरने और विचलित होने वाले नहीं हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कांग्रेस नेताओं के यहां ईडी की छापेमारी को केंद्र की भाजपा सरकार की बदले की राजनीति बताते कहा कि मोदी सरकार ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ भी ईडी के जरिए कार्रवाई कराई, लेकिन उसे अब तक कुछ भी हासिल नहीं हो पाया है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी से ईडी ने घंटों पूछताछ कर उन्हें बेवजह परेशान किया। देश की जनता समझ चुकी है कि केंद्र सरकार ने विपक्षी नेताओं के खिलाफ ईडी और अन्य जांच एजेंसियों को राजनीतिक हथियार बना लिया है। श्री जैन ने कहा कि आने वाले चुनाव में जनता बदले की भावना से जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने वाली भाजपा को करारा जवाब देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *