नई दिल्ली/बस्तर न्यूज
नई दिल्ली में आयोजित गवर्नेस नाउ 9 वें पीएसयू अवार्ड्स में एनएमडीसी ने पांच पुरस्कार जीते। विजेताओं को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में भारत के उच्चतम न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा उपस्थिति रहे। गवर्नेस नाउ पुरस्कार देश के लिए सामाजिक-आर्थिक मूल्यों के सृजन के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के मानक स्तरों को बढ़ाने में पीएसयू की प्रतिबद्धता को सम्मानित करते हैं।
अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुमित देब को प्रतिष्ठित पीएसयू लीडरशिप अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया और एनएमडीसी ने सीएसआर लीडरशिप, सीएसआर प्रतिबद्धता (समग्र), मानव संसाधन उत्कृष्टता (समग्र) और राष्ट्र निर्माण के लिए भी पुरस्कार प्राप्त किए। ये सभी पुरस्कार एनएमडीसी की ओर से निदेशक ( उत्पादन) डी.के. मोहंती ने प्राप्त किए। उन्होंने कंपनी के प्रयासों को मान्यता देने के लिए गवर्नेस नाउ की टीम, जूरी सदस्यों और न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा को धन्यवाद देते हुए कहा कि एनएमडीसी राष्ट्र निर्माण और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए सतत रूप से प्रतिबद्ध है। हम समग्र दक्षता के लिए कंपनी की प्रक्रियाओं को उन्नत और मजबूत बनाना जारी रखेंगे।
एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुमित देव ने कहा हम एक साथ मिलकर एक नए भारत के निर्माण की तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में एनएमडीसी देश की बेहतर सेवा के लिए तकनीकी कौशल के लिए अपने डिजिटल बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने में अग्रणी रहा है। लोगों के जीवन में सार्थक बदलाव लाकर राष्ट्र को सम्मान दिलाने के हमारे ईमानदार प्रयासों को मान्यता प्रदान करने के लिए हम गवर्नेस नाउ को धन्यवाद देते हैं।